Notice Board

महाविद्यालय में इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय, इलाहाबाद के कला संकाय, विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय की स्नातक उपाधि व परास्नातक उपाधि के लिए प्रवेश प्रारभ है

छात्र/छात्राओं के प्रवेश के लिये कार्यालय प्रात: ९ बजे से सांय ४ बजे तक, शनिवार को दोपहर १२ बजे तक खुला रहेगा।

स्नातक द्वितीय वर्ष ,तृतीय वर्ष व परास्नातक का प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाफल घोषित होने के एक सप्ताह के बाद प्रारम्भ होगा।

महाविद्यालय NEP 2020 द्वारा संचालित है। स्नातक में 6 सेमेस्टर, परास्नातक में 4 सेमेस्टर तथा डी एल एड में 4 सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू है।

Photo Gallery

About Chairman

आपकी सराहनीय कार्यकुशलता, अद्वितीय उत्साह तथा उत्तमोत्तम अनुशासन प्रबन्ध के कारण हमारा महाविद्यालय सदा उन्नति पथ पर अग्रसर है।

भारत का प्रत्येक संस्कारवान नागरिक अपने देश की भूमि को माता के समान पूजता है। इस पावन भूमि पर जो कुछ है वह हमारी भारत माता का विग्रह है। इसी की वंदना करते हुये बंगपुत्र श्री बंकिमचन्द्र चटर्जी ने वन्दे मातरम की रचना की थी। अपने छात्रों में इस प्रकार की बौद्धिक ईमानदारी या बौद्धिक चेतना पल्लवित करने की दृष्टि से इस संस्था के संस्थापक माननीय गिरिजा शंकर शुक्ल जी ने ऐसा उपक्रम किया है जिससे संस्था के इन मूल उद्देश्यों की प्राप्ति में अवरोध न उत्पन्न हो।

"एक दिया जल रहा फैलाकर अपनी रोशनी।
जिसके दम से आज रौशन हैं हजारों जिन्दगी।।"