• banner01
banner011 2 3 4
# #

भारत में विद्यार्थियों का शैक्षिक सामाजिक स्थिति में क्रान्तिकारी परिवर्तन हुआ है। आज का विद्यार्थी, जीवन और भविष्य की परिकल्पना केवल घर परिवार की परिधि में ही नहीं वरन् बाह्य जगत की चुनौतियों को स्वीकार कर सकने वाली सक्षम इकाई के रूप में भी करता है।

स्नातकोत्तर महाविद्यालय डेरवा, प्रतापगढ़ जनपद में छात्र/छात्राओं की उच्च शिक्षा की एक कड़ी में प्रमुख शैक्षिक संस्था है जो आधुनिक विद्यार्थी जीवन के स्वरूप और आदर्श परम्पराओं तथा जागरूक मानव मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। यह महाविद्यालय सहज-सरल व्यक्तित्व सम्पन्न प्रबुद्ध शिक्षित शिक्षार्थी वर्ग की स्थापना में अपना योगदान दे रहा है।

स्नातकोत्तर महाविद्यालय डेरवा, प्रतापगढ़ पूर्व में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद व वर्त्तमान में इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय,इलाहाबाद से सम्बद्ध है और वर्ष २००४ से भारतीय मनीषा की सजग समृद्धि में अपना अथक योगदान दे रहा है।

महाविद्यालय में इलाहाबाद राज्य विश्व विद्यालय, इलाहाबाद के कला संकाय, विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय की स्नातक उपाधि व परास्नातक उपाधि के लिए प्रवेश प्रारभ है

छात्र/छात्राओं के प्रवेश के लिये कार्यालय प्रात: ९ बजे से सांय ४ बजे तक, शनिवार को दोपहर १२ बजे तक खुला रहेगा।

स्नातक द्वितीय वर्ष ,तृतीय वर्ष व परास्नातक का प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाफल घोषित होने के एक सप्ताह के बाद प्रारम्भ होगा।

महाविद्यालय NEP 2020 द्वारा संचालित है। स्नातक में 6 सेमेस्टर, परास्नातक में 4 सेमेस्टर तथा डी एल एड में 4 सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू है।

महाविद्यालय का उद्देश्य सुशिक्षित एवं सुसंस्कृत छात्र/छात्राओं की ऐसी जागरुक पीढ़ी तैयार करना है जो देश में सामाजिक, आर्थिक और नैतिक विकास की स्थापना कर लोकतन्त्र के समग्र उत्कर्ष में अपना सम्पूर्ण योगदान दे सके।

" उच्च कोटि की वाक् पटुता , दूर दृष्टि व सहज स्वभाव महाविद्यालय के विकास में सतत योगदान दे रहे है "

श्री अभिषेक कुमार यादव

" महाविद्यालय के समग्र विकास में पूर्ण निष्ठा से समर्पित हैं आपकी सजग दृष्टि, वाकपटुता, आत्मीयता और ईमानदार चेष्टा अत्यन्त श्लाघनीय एवं अभिनन्दनीय है"

डॉ शिप्रा शुक्ला