About Manager
महाविद्यालय के समग्र विकास में पूर्ण निष्ठा से समर्पित हैं
आपकी सजग दृष्टि, वाकपटुता, आत्मीयता
और ईमानदार चेष्टा अत्यन्त श्लाघनीय एवं अभिनन्दनीय है | आपकी सराहनीय कार्यकुशलता, अद्वितीय उत्साह तथा
उत्तमोत्तम अनुशासन प्रबन्ध के कारण हमारा महाविद्यालय
सदा उन्नति पथ पर अग्रसर है।
इस संस्था की प्रबन्धक माननीय डॉ शिप्रा शुक्ला जी ने इस उद्देश्यों
की प्राप्ति में सदैव महाविद्यालय का सक्रिय योगदान दिया है।
"विद्या फलं ज्ञानं विनयश्च "
अर्थात विद्या से ज्ञान एवं विनय की प्राप्ति होती है। वास्तविक शिक्षा वही है
जो विद्यार्थियों की संकीण मनोवृत्ति और विचारधारा पर विजय प्राप्त करने में
सहायक हो। राष्ट्र को नया प्राण, योग्य विद्यार्थी से ही प्राप्त होता है। महाविद्यालय
आत्मविकास के माध्यम से छात्र/छात्राओं में राष्ट्रीय विकास की आपनी सार्थक
भूमिका निभाता है।